/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/21/2018_11image_18_13_067455230d-ll-1640076462.jpg)
दुनिया में कई रहस्य है जो आज तक सुलझ नहीं पाए हैं। अभी भी वैज्ञानिक इनको सुलझाने लगे हुए हैं। कई चीजों को समझने बजाए इंसान चमत्कार मान लेते हैं या फिर श्राप। ऐसा ही चीन (China) में एक गांव है जहां लोगों की ऊंचाई सिर्फ 3 फीट तक ही सीमित है। चीन के शिचुआन प्रांत में मौजूद यांग्सी गांव (Yangxi Village) हैं।
बता दें कि इस गांव की कुल आबादी का पचास फीसदी भाग बौनों (Dwarves) का है। इनकी कुल लंबाई 2 फीट से लेकर मात्र तीन फीट तक है। यहां बच्चे तो पैदा ठीक-ठाक होते हैं और लंबाई भी पांच-सात साल ठीक ही बढ़ती है लेकिन इसके बाद बच्चों की हाइट बढ़नी अचानक से रुक जाती है।
इस गांव के आसपास रहने वाले लोगों का मानना है कि यहां किसी बुरी शक्ति का साया है, जिस कारण लोगों की लंबाई नहीं बढ़ पाता है। वहीं एक मान्यता ये भी है कि प्राचीन काल से यांग्सी एक श्रापित गांव है।
वैज्ञानिकों ने भी इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की। इस दौरान ये निष्कर्ष निकला कि गांव की मिट्टी में पारा यानी मर्क्युरी (mercury) काफी मात्रा में मौजूद है। इसकी वजह से ही यहां के लोगों की लंबाई नहीं बढ़ती।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |