/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/13/mysterious-shivling-1636781193.jpg)
इस दुनिया में एक ऐसा शिवलिंग (shivling) भी है जो दिन में 3 बार रंग बदलता है। जी हां, यह चमत्कारी मंदिर राजस्थान के धौलपुर में चंबल नदी के बीहड़ों में है। यह मंदिर करीब 1000 वर्ष पुराना है। ऐसा कहा जाता है कि यह शिवलिंग सुबह के समय लाल, दोपहर में केसरिया और रात को सांवला हो जाता है। इस मंदिर को अचलेश्वर शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है।
यह शिवलिंग दिन में तीन बार अपना रंग (shiv ling color change) को क्यों बदलता है। इसका पता वैज्ञानिक भी अब तक नहीं लगा सके हैं। कई बार रिसर्च की गई लेकिन चमत्कारी शिवलिंग के रहस्य से पर्दा अब तक नहीं उठ पाया है। मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों ने चंबल पुल के बगल से रास्ता बनाया। कहते हैं कि इस रहस्यमयी शिवलिंग के दर्शन करने मात्र से इंसान की सभी इच्छाएं पूरी होती है और जीवन की सभी तरह की तकलीफ दूर हो जाती हैं।
महादेव के इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां कुंवारे लड़के और लड़कियां अपने मनचाहे जीवनसाथी की कामना ले कर आते हैं और शिवजी उसे पूरा करते है। अविवाहित यदि यहां 16 सोमवार जल चढ़ाते हैं तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |