/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/14/1-1631595752.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक मॉडल ने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। 29 साल की ब्रिडगेट मैलकॉम ने बताया कि वह जिस कंपनी के लिए काम कर रही थीं उसने पतला होने के लिए एक बार इतना दबाव बनाया कि वह कुपोषण का शिकार हो गईं। इसका एहसास मॉडल को तब हुआ जब वो सीढ़ियां नहीं चढ़ पाईं और गिरते-गिरते बचीं। इतना ही नहीं मॉडल ने और भी कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
दरअसल, ब्रिडगेट मैलकॉम ऑस्ट्रेलिया की मॉडल हैं। 'डेली मेल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिडगेट कुछ समय पहले तक एक फेमस लेडीज अंडरगार्मेंट्स कंपनी के लिए काम करती थीं। हाल ही में ब्रिडगेट ने कंपनी से जुड़े ऐसे राज से पर्दा उठाया है जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए और काफी कुछ सोचने पर मजबूर हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिडगेट ने बताया कि यह बात 2015-16 की है। कंपनी उनके साथ-साथ दूसरी मॉडल्स पर भी पतले रहने का दबाव बनाती थी।
कई बार ऐसा होता था कि ब्रिडगेट के साथ-साथ अन्य मॉडल भी कंपनी का फरमान सुनकर परेशान हो जाती थीं। कंपनी चाहती थी कि उनकी मॉडल दुबली पतली रहें जिससे विज्ञापन के समय अच्छा लुक दिखे। अपनी आपबीती बताते हुए ब्रिडगेट मैलकॉम ने बताया कि वह एक बार इतनी कमजोर हो चुकी थी कि फ्लाइट पर चढ़ने के लिए सीड़ियां चढ़ रही थीं, उन सीढ़ियों को चढ़ने में 10 मिनट लग गया।
आखिरकार वो सीढ़ियां चढ़ गईं और बहुत देर तक सोचती रहीं कि ऐसा कैसे हुआ। जब उन्हें एहसास हुआ कि वो वाकई में बहुत कमजोर हो चुकी हैं तब वो निराश हो गईं। इंटरव्यू में ब्रिडगेट ने यह भी बताया कि उन्हें पैनिक अटैक होने लगे थे, और वो एंटी एंग्जाईटी की दवाएं भी खाने लगी थीं। वो हमेशा ही खुद को थका हुआ महसूस करती थीं। ना खाने की वजह से उनको ईटिंग डिसऑर्डर हो गया।
फिलहाल ब्रिडगेट मैलकॉम अब वो कंपनी छोड़ चुकी हैं। ब्रिडगेट अब मेंटल हेल्थ एडवोकेट बन चुकी हैं और लोगों को डिप्रेशन से उभरने में मदद करती हैं। बता दें कि फैशन इंडस्ट्री से कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसा भी होता है कि मॉडलिंग के दुनिया के कई डरावने सच सामने आ जाते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |