81 साल के एक शख्‍स कार से कहीं जा रहे थे। तभी अचानक बर्फीला तूफान आया और वे उसमें फंस गए। वो भी एक-दो दिन के लिए नहीं पूरे हफ्तेभर के लिए। वहां उनके पास न पीने के लिए पानी था और न ही खाने के लिए कोई चीज। यह हुआ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले 81 साल के जैरी जौरेट के साथ। वे अपने पहाड़ी घर से निकलकर नेवादा के गार्डनरविले में अपने परिवार के पास लौट रहे थे।

यह भी पढ़े : दिल्ली-गुरुग्राम के बीच 90 दिन के लिए बंद होगा एनएच 48, सफर पर निकलने से पहले देख ले वैकल्पिक रूट्स

गणितज्ञ और नासा के पूर्व कर्मचारी जैरी के ड्राइव करने के लगभग 30 मिनट बाद ही मौसम खराब हो गया और फिर वो हुआ, जिसकी कल्पना उन्होंने सपने में भी नहीं की थी। जैरी गलती से एक छोटी सड़क पर जा पहुंचे, जिसके चलते उनकी कार बर्फीले तूफान में फंस गई। 

उन्‍होंने बहुत कोशिश की लेकिन वे कार से नहीं निकल पाए। रात में चारों ओर बर्फ ही बर्फ थी। तूफान के चलते हर जगह 3 फीट मोटी बर्फ की चादर चढ़ चुकी थी। खुद को गर्म रखने के लिए उनके पास एक तौल‍िये के अलावा कुछ भी नहीं था।

खून जमा देने वाली ठंड के बीच इतनी क्रूर परिस्थितियों में हफ्तेभर जैरी को उसी कार में रहना पड़ा। इस बीच उन्होंने कम से कम गैस व बैटरी पावर का करके एसयूवी को गर्म रखा। हैरानी की बात तो ये है कि इतने दिन सिर्फ कैंडी और क्रोइसैन्ट खाकर उन्‍होंने खुद को जिंदा रखा। 

यह भी पढ़े : रमजान में नहीं सुन सकेंगे अजान! सरकार ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर लगाया बैन

जैरी के लापता होने के 6 दिन बाद इन्यो काउंटी शेरिफ कार्यालय को सूचना मिली। तलाश शुरू हुई तो बचाव दल उनके पास तक पहुंच गया। कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल विमान ने उनके वाहन को लगभग तीन फीट बर्फ में दबा पाया। उन्‍हें निकालकर लाया गया। अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्‍टर भी हैरान थे कि इतनी उम्र होने के बावजूद उनमें हाइपोथर्मिया के कोई लक्षण नहीं दिखे। वे बिल्‍कुल ठीक थे।