/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/09/14/a-1663152603.jpg)
हर किसी का स्वाभाव अलग-अलग होता है। वहीं किसी काम को करने का तरीका भी भिन्न होता है। ऐसा हो सकता है किसी को दूसरे का तरीका न पसंद हो, लेकिन इससे हम उसकी शख्सियत को जज नहीं कर सकते हैं। ये तो एक आम बात है लेकिन एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को उसकी एक छोटी सी आदत से जज कर लिया और सोशल मीडिया पर बाकायदा इससे जुड़ी पोस्ट भी डाल दी।
यह भी पढ़े : अब कार की खिड़कियों पर ब्लैक फिल्म और नेट का प्रयोग प्रतिबंधित, दोनों पर लगेगा जुर्माना
आप सोच भी नहीं सकते हैं कि छोटी-मोटी आदतें भी कभी बड़े-बड़े फैसलों तक पहुंचा सकती हैं। एक शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड का मक्खन इस्तेमाल करने का तरीका पसंद नहीं आया, तो उसने लोगों से सोशल मीडिया पर ओपियनियन पोल करा डाला। रेडिट पर इस शख्स ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड मक्खन का इस्तेमाल अलग ही तरीके से करती है, वैसे हम अच्छी तरह जानते हैं कि आपको ये तरीका इतना भी अजीब नहीं लगेगा, जितना इस शख्स ने हंगामा मचा डाला।
यह भी पढ़े : Numerology Horoscope 14 September : आज का दिन इन तारीखों में जन्मे लोगों के लिए रहेगा भाग्यशाली
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स को अपनी पार्टनर की जो बात नापसंद आई, वो उसका मक्खन निकालने का स्टाइल था। रेडिट पर उसने बताया है कि उसकी पार्टनर ने मक्खन के बड़े डिब्बे से बटर आधा कर दिया था। अब ब्वॉयफ्रेंड को जो बात खल गई, वो ये थी कि लड़की ने बटर ऊपर से निकालने के बजाय उसे आधे पर से काटकर बाहर निकाल लिया था। शख्स ने इसे बटर निकालने का गलत तरीका कहा तो लोगों ने उसे और भी ज्यादा बढ़ावा दिया और कुछ लोगों ने ये तक कह डाला कि इस रिश्ते के बारे में उसे सोचने की ज़रूरत है।
u/DifficultySalt4231 नाम के अकाउंट से इस शख्स ने लिखा –मेरी नई पार्टनर इस तरह बटर का इस्तेमाल करती है, क्या वो सीरियल किलर है? इस सवाल के जवाब में लोगों ने इसकी समीक्षा करनी शुरू कर दी होगी। कई लोगों ने उसे पार्टनर से ब्रेकअप करने की सलाह दे दी तो कुछ लोगों ने ये भी कहा कि सिर्फ मक्खन के लिए किसी को अलग होने की ज़रूरत नहीं है। बेहतर होगा कि आप दोनों अपने लिए अलग-अलग बर्तन रख लें। एक यूज़र ने ये भी कहा कि वो बटर का इस्तेमाल बेकिंग में करती होगी, इसलिए इस तरह निकाला गया है। अब मामला जो भी हो, लेकिन मक्खन लगाने और ब्रेकअप करने का कनेक्शन समझ से परे है !
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |