कई लोगों को इंसान बनना अच्छा नहीं लगता है इनकों जानवर या भूत बनना अच्छा लगता है। अपने आप को दुनिया से अलग दिखाने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसी तरह की एक जूनूनी शख्स हो जिसे भूत बनने का ऐसा भूत सवार हुआ की इसने अच्छी खासी सूरत बिगड़वा ली है। ब्राजील के एक टैटू आर्टिस्ट को हॉलीवुड की फिल्म लॉर्ड्स ऑफ द रिंग्स के एक पात्रा 'ऑर्क' जैसा दिखने का मन कर गया और फिर उसने अपने शरीर का ये हाल कर लिया।

शख्स उस पात्र से इतना लगाव कर बैठा कि उसने शरीर को दिया शैतानी रूप दे दिया। ब्राजील के रहने वाले इस शख्स का नाम है फर्नांडो फ्रेंको डी ओलिवेरा, जिसने अपने शरीर के 99 प्रतिशत हिस्सों में टैटू बनवा लिया है। यहां तक की इस फर्नांडो फ्रेंको डी ने अपनी आंखों की पुतलियों में भी टैटू बनवा लिया है।


अपने आप को शैतान दिखाने के लिए अपने माथे पर सिंग भी बनवा लिया है। ये सिंग कोई नकली नहीं है, बल्कि इसे बकायदा ऑपरेशन कर प्रत्यारोपित कराए हैं। डी ओलिवेरा ने एक कांटेदार जीभ और पिशाच के दांत भी बनवा लिए हैं। हालांकि, फर्नांडो फ्रेंको डी ओलिवेरा ने कहा कि शरीर पर सूई चुभने की आदत उन्हें हो चुकी है, लेकिन सबसे दर्दनाक सर्जरी थी, नाक को हटाना। फिर भी नाक हटवा ली।