/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/06/1-1638777367.jpg)
टीनएज का प्यार (Teenage Love) जितना मासूम होता है, उतना ही खूबसूरत भी. एक ब्रिटिश स्कूलब्वॉय को भी अपनी क्लासमेट को देखकर जब प्यार हो गया तो उसने अपने दिल की बात कहने के लिए लड़की की भाषा (Boy Learned French for Girl) सीख ली. हालांकि उसे ये नहीं पता था कि जिस लड़की को वो फ्रेंच समझ रहा था, वो दरअसल जर्मन थी.
लड़के ने खुद अपनी कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर बिना अपनी पहचान ज़ाहिर किए हुए सुनाई है. उसने बताया कि उसे स्कूल में एक लड़की बेहद पसंद आ गई. उसके बारे में उसे काफी कम जानकारी थी, इसलिए अपने दिल की बात ज़ाहिर करने के लिए उसने मेहनत करके फ्रेंच भाषा सीख ली. जब उसे यकीन हो गया कि वो अपनी बात फ्रेंच में कह सकता है, तो वो लड़की के पास पहुंचा भी लेकिन उसके साथ कुछ अलग ही गेम हो गया.
लड़के ने अपने साथ हुआ वाक्या बताते हुए कहा कि लड़की के बारे में उसे सिर्फ इतना ही पता था कि वो विदेशी है. इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी कि लड़की फ्रांस से है या जर्मनी से. महीनों तक लड़के ने फ्रेंच भाषा (French Language) सीखी, ताकि वो लड़की को उसकी ही भाषा में अपनी बात कहकर इम्प्रेस कर सके. उसने खास तौर पर ट्यूटर से फ्रेंच लैंग्वेज की क्लास ली और मन लगाकर इसे सीख भी लिया. फिर जब लड़की के पास वो पहुंचा और अपने दिल की बात कहकर जवाब का इंतज़ार करने लगा, तो उसे सामने से जो सुनने को मिला, वो अजीब था.
दिलचस्प बात ये थी कि लड़की ने लड़के की बात फ्रेंच में समझ भी ली और जवाब भी फ्रेंच में ही दिया- आपको पता है कि मैं जर्मन हूं? इतना सुनकर लड़का बुरी तरह से शर्मिंदा हो गया और तरह-तरह के बहाने बनाने लगा. उसने Reddit पर इस घटना को जब लोगों को बताया तो तरह-तरह के कमेंट मिलने लगे. एक यूज़र ने लिखा कि चलिए, इसी बहाने आपने नई भाषा सीखी, वहीं एक अन्य यूज़र ने उसके प्रयास की तारीफ की.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |