/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/24/2egYNfvTBMVLRoGV5R26dP-1640344787.jpg)
आप भी शायद सीधे ही हाथ से लिखते (writing) होंगे। क्या आपके मन में ये सवाल आया है कि आखिरी क्यों कुछ ही लोग उल्टे हाथ (opposite hand) से लिखते हैं और क्यों ज्यादातर लोग सीधे हाथ से लिखते हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे ने इस जवाबों सा उत्तर दिया है जो कि बहुत ही ज्यादा चौंका देने वाला है।
यह कहता है कि दुनिया के 90 फीसदी लोग दाएं हाथ (right hand) से लिखते हैं, जबकि बाकी 10 फीसदी लोग बाएं हाथ से लिखते हैं। लिखने से ही इसका संबंध नहीं है बल्कि खाने-पीने के लिए, इनडोर या आउटडोर गेम खेलने में, कोई सामान उठाने के लिए, किसी को कोई चीज पकड़ाने और ऐसे ही अन्य काम में भी ज्यादातर लोग दाएं हाथ का ही इस्तेमाल करते हैं।
आखिरी क्यों जानिए...
दिमाग की कला
सर्वे में बताया गया है कि हमारे दिमाग (brain) का जो लेफ्ट वाला हिस्सा होता है, वह हमारे शरीर के राइट वाले हिस्सों और अंगों को कंट्रोल करता है। इसी तरह हमारे ब्रेन का राइट वाला हिस्सा हमारे शरीर के लेफ्ट पार्ट को कंट्रोल करता है। साइंस में बताया गया है कि जब हम कोई नई भाषा बोलना या लिखना सीखते हैं तो हमारे दिमाग का लेफ्ट वाला हिस्सा, राइट वाले हिस्से से ज्यादा इस्तेमाल होता है। ऐसे में ब्रेन के लेफ्ट वाला हिस्सा हमारे राइट हैंड यानी दाएं हाथ को निर्देश देता है। ज्यादातर लोगो के सीधे हाथ से लिखने का कारण यहीं छिपा है।
हमारे ब्रेन की पहली प्राथमिकता होती है कि कम से कम एनर्जी खर्च कर ज्यादा से ज्यादा काम निकाला जाए। ज्यादातर लोगों के दिमाग में एनर्जी मैनेजमेंट (Energy management) यानी ऊर्जा प्रबंधन की यह कला होती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |