सफाई की धुन किसी की ज़िन्दगी में कलह बन सकती है, आमतौर पर शायद ही आप ये सुनते हैं, लेकिन बेंगलुरु में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पत्नी पर सफाई की धुन इस कदर सवार होती है कि उसने Work From Home कर रहे अपने पति का लैपटॉप और मोबाइल भी धुल डाला। पत्नी दिन में 6 बार नहाती है। यहां तक कि साबुन को भी साफ़ करती है और साफ़ करने के लिए एक नए साबुन का इस्तेमाल करती है। तंग आये पति ने अब पत्नी से तलाक मांगा है। वहीं, पत्नी भी पति के इस व्यवहार की पुलिस से शिकायत करने का सोच रही है।

खबर के अनुसार, ये मामला बेंगलुरु से सामने आया है। बताते हैं कि यहां एक कपल की 12 साल पहले शादी हुई। 2009 में शादी हुई। शादी के बाद पति पत्नी इंग्लैंड चले गए। इंग्लैंड में नौकरी के लिए गए थे। बेंगलुरु सिटी पुलिस के अनुसार, सब सही था, लेकिन हालात तब बिगड़ने शुरू हुए जब शादी के बाद दो साल बाद दोनों को बच्चा हुआ। इसके बाद पत्नी ने साफ़ सफाई को लेकर ध्यान देने शुरू किया और ये इतना हुआ कि पति परेशान हो गया। ऑफिस से लौटने पर पति से जूते और, कपड़े और यहां तक कि सेलफोन तक साफ कराये गए। इससे पति को परेशानी हुई।

इस बीच कपल इंग्लैंड से बेंगलुरु लौट आया। और यहां काउंसलर की मदद ली। काफी हद तक चीज़ें ठीक हो गईं, लेकिन हालात फिर से तब बिगड़ गए जब कपल ने एक और बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद पत्नी ने घर की हर चीज़ को साफ़ करना शुरू कर दिया। कोरोना के चलते पति को घर से ही काम करना पड़ रहा था। हद तब हुई जब पत्नी ने पति का लैपटॉप और मोबाइल भी धो डाला।

पति के अनुसार, पत्नी की माँ के निधन के बाद बच्चों और उसे घर के बाहर रहने को मजबूर किया और तीस दिन तक घर में सफाई की। परेशान हुआ पति 11 और 9 साल के बच्चों को लेकर अपने माँ-बाप के घर आ गया। और तलाक मांग लिया। पति का कहना है कि बच्चे स्कूल से आते तो पत्नी बच्चों से भी जूते और यूनिफार्म धुलवाने लगी। पत्नी ने भी पति की शिकायत की है।