कोरोना काल में पूरी दुनिया अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए अपने आपको दूसरो से अलग रख रही है। महामारी के चलते लोगों को संक्रमण से बचने के लिए दूर रखा जा रहा है। इसके लिए कोविड अस्पताल बनाए गए हैं। कई देशों में तो स्टेडियम से लेकर बड़े-बड़े बैंक्वेस्ट्स को कोविड सेंटर में बदल दिया है ताकी  संक्रमण ना फेले। साथ ही कई देशों ने कोविड अस्पताल भी बना लिए है। तीसरी लहर को खौफ में लोग फिर परेशान हो रहे हैं।


थाईलैंड में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां कोविड सेंटर्स से अश्लीलता का अड्डा बन गया है। इमरजेंसी अस्पतालों में कुछ पेशेंट्स द्वारा ड्रग्स लेने से लेकर ग्रुप सेक्स तक करने की खबरें सामने आ रही हैं। इस खबर को फैलने के बाद थाईलैंड के अस्पतालों में रेड मारी जा रही है। थाईलैंड में जब कोरोना के मामले कम हुए हैं, तो मरीज यहां अय्याशी करते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सेंट्रल थाईलैंड में बने कई टेम्पेररी अस्पतालों मरीजों का इलाज करने के साथ साथ सेंटर्स में इलाज की जगह अय्याशी करने का मामला सामने आया है। यहां सेंट्रल थाईलैंड के कोविड सेंटर्स में मरीज सेक्स और ड्रग्स लेते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पेशेंट्स के बीच लड़ाइयां तक होने की खबरें सामने आ रही हैं।