/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/01/doctor-working-on-premature-baby-149320903-5b01cce3c5542e0036c93114-1638349155.jpg)
हर मां अपने बच्चे से अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है। लेकिन अभी कलयुग अपनी चरम सीमा पर है। जहां कोई भी मां (mother) अपने बच्चे को तकलीफ देने में या फि उनको मारने में पीछे नहीं हटती है। अपने दिन रात एक कर मां अपने बच्चे (child) का ख्याल रखती है उसी तरह दूसरी ओर एक मां रात में चैन से सोने के लिए अपने ही बच्चे के साथ ऐसा खौफनाक कांड कर दिया जिससे जानकर हर किसी के होश उड़ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) से यह मामला सामने आया है जहां एक मां बीमार बच्चे से इस कदर परेशान हो गई कि चैन की नींद सोने के लिए अपने बच्चे को ही ज़हर पिला दिया। गनीमत ये रही कि मां की बेरहम हरकत के बाद भी बच्चे की जान बच गई।
ये घटना वाकई दंग कर देने वाली है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह हैं कि महिला ने अपनी घिनौनी हरकत से पल्ला छुड़ाने के लिए अपनी बेटी पर इसका इल्ज़ाम लगा दिया, लेकिन बाद में अपना गुनाह खुद कुबूल कर लिया।
बता दें कि आरोपी महिला का नाम ब्रुक एवलिन लुकास (Brooke Evelyn) है और उसकी उम्र 26 साल है। आरोप है कि उसने अपने नवजात बच्चे की फीडिंग ट्यूब (feeding tube) में ब्लीच मिलाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। उसकी बीमारी के चलते ज्यादा ध्यान देना पड़ रहा था और उसकी नींद पूरी नहीं हो पा रही थी। एक दिन उसने अपनी अच्छी नींद और थोड़े आराम के लिए बच्चे की फीडिंग ट्यूब में डिटर्जेंट लिक्विड (detergent liquid) डाल दिया। घटना के थोड़ी देर बाद ही बच्चे की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई।
मां ने जब देखा की बच्चे की तबीयत खराब होने लगी और उसे उल्टियां हो रही हैं, तो उसने एमरजेसी सर्विस को बुलाया। अपना जुर्म छिपाने के लिए मां ने पुलिस ने ये भी कहा कि उसकी 4 साल की बच्ची ने फीडिंग ट्यूब में डिटर्जेंट डालने की गलती की है। बाद में उसने पुलिस को सारी सच्चाई बता दी। कोर्ट पहुंचकर भी उसने ये बात कुबूल की अपने बच्चे को ब्लीच पिलाने वाली वो खुद है। बच्चा फिलहाल अपने दादा-दादी के पास है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |