/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/14/image-1618392764.jpg)
देशभर में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है और ऐसे में सभी से अपील की जा रही है कि लोग मास्क पहने। इसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही करते हुए नजर आ रहे हैं, जिनपर सेलेब्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने मास्क पहनने को लेकर एक महिला की लापरवाही को देखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिर्फ यही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी उस महिला को ट्रोल कर रहे हैं।
मामला ये है कि दिव्या दत्ता ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें एक महिला ने अपने मुंह की जगह जूड़े पर मास्क लगाया हुआ है। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘भगवान जाने और क्या क्या देखना है।’
तो वहीं इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उस महिला को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है।’ अन्य एक यूजर ने लिखा, ‘मास्क का सही उपयोग करती हुई हमारे देश की महान महिला। यही तो खूबसूरती है हमारे भारत देश की। हमारे देश में कदम कदम पर विविधता पाई जाती है।’ अन्य एक ने लिखा, ‘धन्य है भारतीय नारी।’
देखते ही देखते महिला की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने इस पर कई मीम्स बना डाले। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और ऐसे सेलेब्स लगातार लोगों से मास्क पहनने और दूरी बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स कोरोना की जद में आ चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |