हर इंसान लग्जरी लाइफ (luxury life) चाहता है। लाइफ में हर चीज मुफ्त में पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। कुछ इसी तरह का शौक चीन की एक स्टूडेंट को थी जो कि अमीरों की लाइफस्टाइल चाहती थी। इसने अपनी लग्जरी लाइफ के लिए एक रूपया भी खर्च नहीं किया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि चीन की जोउ याकी (Zou Yaqi) ने, चीन की राजधानी बीजिंग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 23 साल की जोउ ने ना सिर्फ अमीरों की लाइफस्टाइल को ना सिर्फ जिया बल्कि उसके लिए उसने एक भी पैसे खर्च नहीं किए।
फ्री लग्जरी लाइफ

जोउ ने अपना हुलिया बिल्कुल उन हाई प्रोफाइल लेडीज (high profile ladies) की तरह बना लिया, जो लग्जरी लाइफ हाई प्रोफाइल लेडीज वास्तव में होती है। जिससे किसी को उस पर शक ना हो, खुद को एक रिच सोशलाइट दिखाने के लिए उसने कई महिनों की तैयारी की, उसने अमीरों जैसा दिखने के लिए उनके मेकअप के साथ-साथ और उनके चलने-फिरने और बात करने के तरीके को देखा और वही मैनर्स फॉलो करने लगी।

छात्रा ने डिजाइनर ट्रैकसूट (tracksuit) पहना, गहरे रंग की लिपस्टिक (lipstick) लगाई और नकली लग्जरी बैग लेकर वो सबसे पहले एयरपोर्ट  पर फर्जी के VIP दिखाकर लाउंज पहुंची। गजब की बात यह है कि छात्रा ने 3 घंटे के पास 3 हफ्तें बिता दिए। वहां वो फ्री मील के साथ-साथ पुश सोफा का आनंद उठाती रही।

वहां होने वाली ऑक्शंस औप बड़ी-बड़ी पार्टियों और सोशल गेदरिंग में फ्री के खाने और वाइन का मजा लेती रही। अब आपके मन में सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि भला कोई लड़की फ्री में ये पाने के लिए इतना रिस्क क्यों उठाएगी…दरअसल जोउ याकी (Zou Yaqi) का ये सब करना उसके आर्ट प्रोजेक्ट का हिस्सा था।