/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/03/dailynews-1630690550.jpg)
जल्द ही आपको गाडिय़ों के हॉर्न की कर्कश आवाज से निजात मिल जाएगी. अब आपको हॉर्न की कर्कश आवाज की जगह भारतीय वाद्य यंत्र की मधुर ध्वनि सुनाई देगी. दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हॉर्न की आवाज पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि विभाग हॉर्न की आवाज बदलने पर काम कर रहा है.
खबरों के मुताबिक, सरकार यह आदेश दे सकती है कि वाहनों के हॉर्न भारतीय वाद्य यंत्रों की तरह बजने चाहिए. केंद्रीय परिवहन मंत्रालय इस बावत काम कर रहा है. हॉर्न की जगह भारतीय वाद्य यंत्र जैसे तबला, ताल, वायलिन, बिगुल, बांसुरी आदि की धुन सुने जा सकेंगे.
गडकरी ने कहा, मैं नागपुर में 11वीं मंजिल पर रहता हूं. मैं रोज सुबह एक घंटे प्राणायाम करता हूं, लेकिन हॉर्न सुबह के सन्नाटे में खलल डालता है. इस परेशानी के बाद मेरे मन में यह ख्याल आया कि वाहनों के हॉर्न सही तरीके से होने चाहिए. हम सोचने लगे हैं कि कार के हॉर्न की आवाज भारतीय वाद्य यंत्र होनी चाहिए और हम इस पर काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तबला, ताल, वायलिन, बिगुल, बांसुरी जैसे भारतीय वाद्य यंत्र की आवाज हॉर्न से सुनाई देनी चाहिए.
हाल ही में देश में गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने एक नई भारत सीरीज लॉन्च की है. भारत सीरीज की सर्विस उन गाडिय़ों पर लागू होगा जिन्हें दूसरे राज्यों में आना-जाना होता है. राज्य बदलने वाले लोगों को इस सीरीज की वजह से नए राज्य में पहुंच कर अपनी गाड़ी का दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |