/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/04/3-1677932732.jpg)
हमारे देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर सरकार तरह-तरह की पॉलिसी बना रही है, ताकि किसी तरह बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाई जा सके। भारत भले ही जनसंख्या के मामले में बहुत आगे हैं लेकिन आज भी ऐसे कई देश हैं, जहां लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं। उन्हें खासतौर पर बच्चे कंसीव करने की भी छुट्टी मिलती है।
यह भी पढ़ें- बेड पर बिछाते ही AC जैसी ठंडी हो जाती है ये चादर, जानिए कैसे देती है भीषण गर्मी में ठंडक
दुनिया में अलग-अलग तरह के देशों में लोगों की अपनी सोच है। कहीं तो लोग फैमिली प्लानिंग जैसी चीज़ पर इतना ध्यान नहीं देते और बच्चों की लाइन लगा देते हैं तो कहीं एक बच्चा पैदा करने के लिए सरकार को कपल्स से रिक्वेस्ट करनी पड़ती है। कुछ ऐसा ही है रूस में, जो अर्थव्यवस्था और क्षेत्रफल के हिसाब से काफी ताकतवर देश है, फिर भी यहां के लोग बच्चे पैदा करने में काफी कोताही करते हैं। यही वजह है कि सरकार रूस में ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को इनाम देती है।
रिपोर्ट के मुताबिक रूस में बच्चे कंसीव करने के लिए एक खास दिन बनाया गया है। इस दिन को 12 सितंबर को मनाया जाता है और इन दिन दफ्तरों में महिलाओं और पुरुषों को सिर्फ इसलिए छुट्टी दी जाती है ताकि वो सारी चिंताएं छोड़कर बस फैमिली प्लानिंग करें। इतना ही नहीं जिन कपल्स के घर 12 सितंबर से ठीक 9 महीने बाद किलकारी गूंजती है, उन्हें इनाम भी दिया जाता है। इसकी शुरूआत साल 2007 से रूस में इस तरह की छुट्टी देने जाने लगी। रूस के कई स्टेट्स में इस दिन पब्लिक हॉलीडे जैसा ही माहौल होता है।
यह भी पढ़ें- 31 दिनों तक अमेजन के जंगलों में भटकता रहा शख्स, जीने के लिए खाता था कीड़े-मकौड़े, पीता था पेशाब
जो कपल्स 12 जून तक बच्चे को जन्म देते हैं, उन्हें अलग-अलग इनाम दिए जाते हैं। इन इनामों में अपार्टमेंट और गाड़ी जैसी महंगी चीज़ें भी शामिल हैं। इतना ही नहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिला को सम्मानित किए जाने की भी स्कीम चलाई जा चुकी है, ताकि लोग बच्चों के जन्म देने में नहीं हिचकिचाएं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |