/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/26/blood-1614324520.jpg)
दुनिया में नरभक्षी लोग बहुत रहते हैं। वैसे तो इंसान भक्षी तो हैं क्योंकि चिकन मटन और फिश सब खाता है। लेकिन कुछ दुनिया में ऐसे भी लोग रहते हैं जो कि इंसान को मारकर इंसान का ही मांस खाते हैं। इसी तरह की एक घटना अमेरिका के ओक्लाहोमा में सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसी महिला की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सीने को चीरा और दिल निकाल लिया।
नरभक्षी की तरह दिल निकालकर उसे पीस काटे और आलू के साथ पकाया। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह दिल और आलू की सब्जी खाना चाहता था। ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के एक एजेंट ने बताया कि आरोपी लॉरेंस पॉल एंडरसन ने ओक्लाहोमा सिटी के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 40 मील की दूरी पर चिकशा में अपनी पड़ोसी एंड्रिया लिन ब्लैंकेनशिप की उसके ही घर में हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद उसने एंड्रिया का दिल काटकर निकाल लिया, ताकि उसे आलू के साथ पकाकर अपने परिवार को खिलाकर राक्षसों को बाहर निकाल सके। केस दर्ज हो चुका है और अब शख्स को सजा दी जा रही है। जज भी यह मामला सुनकर सन्न रह गया है। हो सकता है आपका दिमाग भी यह खबर पढ़ने के बाद सन्न रह गया होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |