/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/08/-=01-1638938085.jpg)
दुनिया में आज के समय में कुछ भी पोसिब्ल है। लोग खुबसूरत और एक अच्छा इंसान बनना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो दूसरे लोगों से अलग ही नहीं बल्कि इंसान बनना ही नहीं चाहते हैं। इनको इंसान का रूप अच्छा नहीं लगता है तो एलियन बनने की ख्वाहिश पूरी करने में दर्दनाक सर्जरी झेल रहे हैं।
एक शख्स अपनी नाक, कान, होठ और यहां तक की हाथों की उंगलियों को भी कटवा चुका है। 'ब्लैक एलियन (Black Alien)' बनने की चाह में फ्रांस के ये शख्स एंथनी लोफ्रेडो (Anthony Lofredo) अपना रूप-रंग ही बदलवा लिया है। एंथनी लोफ्रेडो खुद के ब्लैक एलियन (Black Alien) जैसा दिखने के लिए अपने शरीर पर जितने सितम किए हैं।
एंथनी ने अपनी आंखों के अंदर भी टैटू (tattooe) कराया हुआ है। अपने हाथ की दो उंगलियां कटवाने के लिए 33 वर्षीय एंथनी को मैक्सिको जाकर सजरी करानी पड़ा। उन्होंने ब्लैक एलियन की तरह दिखने के लिए अपने पूरे शरीर में टैटू बनवा लिया है। बता दें कि एंथनी इतने पर भी संतुष्ट नहीं है, उनका कहना है कि अभी भी उन्हें पूरी तरह 'ब्लैक एलियन' बनने के लिए 35 प्रतिशत बदलाव की और जरूरत है।
अभी एलियन (Alien) बनने के लिए एंथीन शरीर की स्किन हटवाना चाहते हैं एंथनी रिपोर्ट के मुताबिक एंथनी अपनी पूरी स्किन (skin) को हटवाना चाहते हैं और उसकी जगह मेटल लगवाना चाहते हैं। एंथनी को लोग भले ही सनकी बताते हों लेकिन शख्स को अपनी मां का पूरा समर्थन मिला है। मदर्ड डे पर उन्होंने अपनी मां के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |