/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/05/--12-1638688296.jpg)
दुनिया अजीबोगरीब नमूनों की कोई कमी नहीं है। यहां हर शहर गली नक्कड़ पर ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिन्हें गजब के हैरान कर देने वाले कांड करें। इसी तरह से एक मामले बैंकॉक (Bangkok) से सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी ही प्राइवेट पार्ट (private part) ताले (lock) में मास्टरबेट (masturbate) के लिए फंसा लिया।
जब तकलीफ बढ़ने लगी और ताले को पार्ट्स से निकालने में वह नाकामयाब रहा तो शख्स ने करीब दो हफ्ते दर्द झेलने के बाद अपनी मां को इस बात की जानकारी दी और तब जाकर महिला अपने बेटे को अस्पताल ले गई। हालांकि, जब तक ताला हटाया गया तब तक देर हो चुकी थी और अब इस शख्स का प्राइवेट पार्ट (private part) हमेशा के लिए बिगड़ चुका था।
शख्स की मां के मुताबिक, उनका बेटा अपने अकेलेपन से परेशान है और इसलिए वह ताले का इस्तेमाल मास्टरबेट (masturbate) के लिए कर रहा था। बल्कि यह पहली बार नहीं था जब उसने ताले का इस्तेमाल किया हो। शर्म की वजह से इस शख्स ने अपनी परेशानी किसी से साझा नहीं की थी लेकिन दो हफ्ते तक प्राइवेट पार्ट (private part) ताले (lock) में फंसे रहने की वजह से संक्रमण बढ़ गया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |