भगवान ने हर किसी को खूबसूरत बनाया है. हर एक चीज से लेकर हर एक इंसान अपनी तरह से खूबसूरत है. लेकिन कुछ लोग नेचुरल ब्यूटी से संतुष्ट नहीं हो पाते. इस चक्कर में वो आर्टिफिशियल तरीकों से अपनी खूबसूरती बढ़ाने की कोशिश करने लगते हैं. कई बार इन कोशिशों का अंजाम काफी भयानक निकलता है. ऐसा ही एक अंजाम देखने को मिला बुल्गारिया की रहने वाली एंड्रिया के साथ. एंड्रिया ने अपने होंठों का शेप और बड़ा करने के लिए उसमें 27 इंजेक्शंस लिए (Woman Injected 27 Fillers In Lips). अब एंड्रिया का दावा है कि उसके होंठ दुनिया में सबसे बड़े (World’s Biggest Lips) हैं.

खुद को बार्बी डॉल (Wannabe Barbie) बताने वाली एंड्रिया ने सिर्फ होंठों पर अभी तक करीब 5 लाख रुपए फूंक दिए हैं. लेकिन अभी भी उसका रुकने का प्लान नहीं है. उसके होंठ काफी बड़े हो चुके हैं और वो इसका वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है. ना सिर्फ उसका इरादा अभी अपने होंठ और बड़े करना है, बल्कि वो अपने चेहरे की लंबाई भी बढ़ाना चाहती है. अपनी जॉ लाइन के साथ ही साथ वो अपने फेसकट को भी बदलना चाहती है.

एंड्रिया का सपना है कि वो प्लास्टिक की बार्बी डॉल जैसी दिखे. इसके लिए वो अभी कई और प्लास्टिक सर्जरी करवाने की तैयारी में है. उसका कहना है कि अपने बड़े होंठों की वजह से उसका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया है. इसकी वजह से इंस्टाग्राम पर उसके कई फॉलोवर्स हैं. एंड्रिया ने बताया कि ऑनलाइन उसे कई मर्दों के प्रपोजल मिल रहे हैं. लेकिन वो अभी तक सिंगल ही है.

एंड्रिया ने अभी तक करीब 27 इंजेक्शंस सिर्फ होंठों पर लिए हैं. इसमें एक इंजेक्शन की कीमत करीब 2 सौ यूरो यानी करीब 20 हजार पड़ती है. एंड्रिया की तस्वीर देख लोगों ने कमेंट कर उसे अब रुक जाने की सलाह दी. लोगों का कहना है कि इस तरह तो उसके होंठ फट जाएंगे. लेकिन एंड्रिया का ऐसा कोई इरादा नहीं है. उसने कहा कि अभी उसे अपने होंठों पर काफी काम करना है. एंड्रिया के घरवालों को उसकी ये सनक पसंद नहीं है लेकिन एंड्रिया ही की रुकने का नाम नहीं ले रही.