/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/15/0-=-1639555595.jpg)
सुंदर (beautiful) और अट्रैक्टिव दिखना आज कल का ट्रेंड हैं। लोग अपने लुक्स पर काफी खर्च करते हैं। लेकिन कुछ अपवाद किस्म के लोग होते हैं जो भूत और चुड़ैल और भद्दे किस्म के दिखने के लिए करोड़ों खर्च करते हैं। इसी तरह की एक लकड़ी है जो चुड़ैल बनना ज्यादा पसंद करती है। बता दें ये अमेरिका के मिनेसोटा (Minnesota) की रहने वाली है।
यह लड़की हमेशा काले कपड़ों और अजीबोगरीब मेकअप (Goth look) के साथ रहती है। मेकअप (makeup) और काले रंग के कपड़े इसे अच्छा लगता था। सालों से यह ऐसा की लुक लेकर घर से बाहर निकलती थी लेकिन हाल ही में लड़की ने मेकओवर किया गया और रंग बिरंगे कपड़ पहले साधारण सा मेकअप किया तो देखने वाले भी दंग रह गए।
बता दें कि चुड़ैल (witch) जैसी लुक के पीछे एक बेहद खूबसूरत चेहरा छिपा हुआ था। मेकओवर के बाद लड़की अपनी मां और बहन से कहीं ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रही थीं। इस पूरे मेकओवर पर जॉर्डन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अपना ये बदला हुआ लुक देखकर पहले तो मैं खुद भी चौंक गई, लेकिन मुझे अपना नया लुक काफी पसंद आ रहा है ’। उनका कहना है कि अब वे गोथ लुक को बाय कह चुकी हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |