अजगर सांप कितना खतरनाक होता है इसका अंदाजा सभी को है, लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जिसके बारे में जानकर किसी के भी रौंगटे खड़े सकते हैं। जी हां, यह वाकया महाराष्ट्र का जहां एक महिला 10 फीट लंबे अजगर को बचाने के लिए कुएं में उतर जाती है और उसें बोरे में भरकर बाहर ले आती है।

महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले की मेहकर तहसील के एक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के एक किसान के खेत मे बने कुएं में एक बड़ा अजगर घूस जाता है। अजगर को देखकर किसान घबरा जाता है।

इसके बाद वनिता बोराडे नाम की महिला सर्प मित्र को बुलाया गया। महिला सर्प मित्र वहां आई और रस्सी के सहारे कुएं में उतर गई। इसके बाद वनिता अपनी जान हथेली पर रख कर अजगर को पकड़ लेती और एक बोरी में बन्द करके बाहर ले आती है।