/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/27/1-1638026544.jpg)
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में भी शादियां बड़े ही आधुनिक तरीके से करने का क्रेज लोगों में लगातार बढ़ रहा है. आपने हर शादी में हाईटेक सजावट, लग्जरी कार से बारात, वीआईपी खान-पान की व्यवस्था का चलन तो खूब देखा और सुना होगा, लेकिन प्रतापगढ़ में पहली बार पिता ने अपनी लाडली बेटी उर्वशी सिंह की विदाई उड़नखटोला से करा कर पिया के घर भेजा है. अब विदाई का यह तरीका इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह शादी नगर कोतवाली के सरायसागर गांव में हुई. यहां शुक्रवार को विनोद सिंह की बेटी उर्वशी सिंह का विवाह लालगंज के अर्जुनपुर के रहनेवाले अमित सिंह के साथ हुई. कल शादी के लिए बारात पहुची और पूरी भव्य स्वागत के साथ विवाह सम्पन हुआ.
सुबह 11 बजे पिता ने अपनी बेटी उर्वशी को हेलिकॉप्टर में बैठाकर पिया के घर भेज दिया. उड़नखटोला से हुए इस ऐतिहासिक विदाई की चर्चा सुन इलाके के हजारों ग्रामीण साक्षी बनने के लिए जुट आए. ये ग्रामीण भी दूल्हा और दुल्हन के साथ एक सेल्फी लेनी की कोशिश करते दिखे.
11 बजे अपने घर के हेलिपैड से उड़ान भरकर दुल्हन 15 मिनट में अपने ससुराल अर्जुनपुर पहुच गई. वहां फूल-मालाओं से उसका भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि दूल्हा और दुल्हन दोनों ही प्राइमरी स्कूल में शिक्षक हैं.
दूल्हे के पिता कमल सिंह का कहना है कि दुल्हन के पिता ने शादी में कुछ खास करने का मन बनाया था. बेटी को शादी की सरप्राइज के रूप में उन्होंने हेलिकॉप्टर से ससुराल भेजा. यकीनन बाप-बेटी का यह प्रेम मन को लुभा गया.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |