कोरोना वायरस और कोविड-19  ने सारी दुनिया हिला कर रख दी है। वायरस का इतना आतंक है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस आतंक से दुनियाभर 6 करोड़ लोगों की मौत हो गई है। और अभी भी इसका सिलसिला जारी है। यह वायरस इतना खतरनाक है कि वैज्ञानिक इसके खिलाफ वैक्सीन नहीं बना पा रहे हैं। कोरोना काल मे कई लोगों ने कई बेहतरीन कारनामें किए और सारी दुनिया में सुर्खियां में आ गए हैं। इसी तरह से छत्तीसगढ़ के एक कपल ने भी किया है जो दुनिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

कपल के कोरोना काल में जुड़वा बच्चे हुए हैं। कोरोना काल में जुड़वा बच्चों का आने से घर में खुशियां और जब नामकरण की बारी आई तो इस कपल ने अपने एक बच्चे का नाम कोरोना तो दूसरे का नाम कोविड रख दिया। रायपुर निवासी विनय वर्मा व प्रीति वर्मा ने अपने जुड़वा बेटे-बेटी का नाम कोविड और कोरोना रखकर सारी दुनिया को हैरान कर दिया है। प्रीति वर्मा ने बेटे का नाम कोविड रखा और बेटी का नाम कोरोना रखा है। जिससे अस्पताल वाले भी हैरान हो गए। कोरोन के तनाव में सभी के होठों पर हंसी छा गई।


बता दें कि डॉक्टर्स ने बताया की बच्चे का वजन 2.9 किलोग्राम और दूसरे का वजन 2.7 किलोग्राम है। डॉ. भीमराव आम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल के डाक्टरों ने ऑपरेशन कर दोनों बच्चों का जन्म कराया और अस्पताल कीखुशी के माहौल में मां ने बच्चों के नामकरण करना शुरू कर दिया और ऐसा नामकरण किया की  सारी दुनिया हैरत में पड़ गई और  जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा सिंह ने कहा कि जब महिला यह नाम बोले तो हम शौक हो गए और बच्चों को देखकर खुशी हुई की कोरोना काल मे स्वस्थ ढंग से जन्म लिया है।