/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/11/elephant-eating-helmet-1623411511.jpg)
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक हाथी बाइक पर टंगे हेलमेट को खाकर चल देता है। हाथी ने हेलमेट को ही अपने मुंह में डाल लिया और जिनका यह हेलमेट था वो बेचारा देखता रह गया।
खबर है कि यह वीडियो असम के आमचांग जंगल का है। 27 सेकंड के वीडियो में हाथी आराम से आता है और बाइक के शीशे पर टंगे हेलमेट को उठाकर मुंह में दबा लेता है और चलता बनाता है। एक शख्स पीछे से बोलता सुनाई देता है, ‘अरे… अरे… ये क्या हो गया, ये तो हेलमेट ही चबा गया। दे दीजिए हेलमेट कइसे जाउंगा मैं।’
लोगों को यह बात बुरी भी लगी कि क्या पता हाथी भूखा हो और वो इसी कारण इसे खा गया हो। जाहिर सी बात है कि यह इस हाथी को ही नुकसान पहुंचाएगा। जंगल में अगर आपके पास अपना कोई ऐसा सामान हो तो उसे अपने पास रखें। जंगली जानवरों के सामने छोड़कर ना चलें जाएं। यह उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |