/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/03/dailynews-1630689982.jpg)
पिछले कुछ सालों में थीम आधारित दुर्गा पूजा पंडालों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. हर वर्ष नई थीम सुर्खियों में रहती है. इस साल कोलाकाता का एक समूह दुर्गा मूर्ति बना रहा है, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह दिखती है.
इस प्रतिमा में पारंपरिक हथियारों के बजाय प्रदेश की दस योजनाएं होंगी. इस मूर्ति के निर्माण प्रसिद्ध कलाकार मिंटू पाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फाइबर यह प्रतिमा कोलकाता के नजरुलपुर उन्नयन समिति के पूजा पंडाल में रखा जाएगा.
मिंटू पाल ने कहा, मूर्ति ममता दीदी की है. जिनके 10 हाथ बंगाल सरकार की दस योजनाओं को दर्शाते हैं. इसमें कन्याश्री से लेकर शुभोश्री तक उनकी सभी स्कीम पर प्रकाश डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि कलाकारों की टीम प्रतिमा को तैयार करने के लिए 24 घंटे काम कर रही है. पाल ने कहा, फाइबप से बनी मूर्ति को दुर्गा पूजा के अंत में विसर्जित नहीं किया जाएगा.
मिंटू पाल ने कहा, इस मूर्ति की पूजा नहीं की जाएगी, बल्कि इसे पंडाल में रखा जाएगा. एक छोटी दुर्गा देवी की प्रतिमा को पारंपरिक पूजा अनुष्ठानों के लिए रखा जाएगा और पूजा की जाएगी. बपाल ने लोगों से ममता बनर्जी की मूर्ति को लेकर कोई विवाद नहीं खड़ा करने का आग्रह भी किया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |