आज के समय में सोशल मीडिया (Social Media) किसी के लिए भी मशहूर होने का आसान तरीका बन गया है. इसके जरिये पलभर में कोई भी वायरल हो जाता है. कई बार नेचुरल वीडियोज लोगों को मशहूर बना देते हैं. लेकिन कई बार लोग जानबूझकर ऐसी हरकत करते हैं, जिससे वो वायरल हो जाएं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हॉस्टल का वीडियो (Hostel Disgusting Video) सामने आया. इसमें एक लड़का टॉयलेट के सिंक में मैगी बनाता नजार आया. हॉस्टल के बाकी लड़के इसका वीडियो बना रहे थे.

सोशल मीडिया की पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए इस लड़के ने जो किया, वो वायरल तो हो गया लेकिन इसके बाद उसे जमकर गालियां पड़ी. ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़का टॉयलेट के सिंक में मैगी (Maggie In Toilet Sink) बनाता नजर आया. इसके बाद वीडियो पर लोगों ने जमकर नेगेटिव कमेंट्स करना शुरू कर दिया. इस वीडियो को पहले टिकटोक पर शेयर किया गया था, जहां से इसे ट्विटर पर शेयर किया गया. इस वीडियो को मलेशिया के एक ब्यॉवज हॉस्टल में बनाया गया था.

लड़का टॉयलेट के सिंक में मैगी बनाता दिखा. उसने सिंक में दो मैगी के पैकेट डाले और सिंक को जाम कर उसमें गर्म पानी भर दिया. इस वीडियो को अभी तक करीब आठ लाख बार देखा जा चुका है. साथ इसे करीब 5 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया गया है. वीडियो पर सिर्फ और सिर्फ नेगेटिव कमेंट्स ही नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि उसकी जिंदगी में सबकुछ सही चल रहा था कि अचानक उसने ये वीडियो देख लिया.

कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर करने वाले ग्रुप पर भी भड़ास निकाली. वहीं कई लोगों ने ये भी लिखा कि ये सिर्फ वायरल होने के लिए किया गया स्टंट है. वीडियो में बनी हुई मैगी किसी ने खाई या नहीं ये नहीं दिखाया गया है. वहीं एक ने लिखा कि सिर्फ वायरल होने के लिए दो पैकेट मैगी बर्बाद कर दी गई. वहीं कुछ ने शख्स को कप्पा नूडल्स ट्राई करने का सुझाव दे डाला.