मलेशिया की बिजनेसवुमन हलिजा मयसूरी (Malaysian businesswoman Halija Maysuri) ने हाल ही में अपनी बिल्ली मनी का (celebrated her cat Mani's fourth birthday) चौथा जन्मदिन मनाया है. जब से वो बिल्ली को पेट शॉप से खरीदकर लाई हैं तब से उसपर लाखों रुपये खर्च कर चुकी हैं मगर हाल ही में उन्होंने जो रुपये बिल्ली पर खर्च किए हैं उसके बारे में जानकर हर कोई दंग हो जा रहा है.

यूं तो हलिजा और उनके पति के पास दो और बिल्लियां भी हैं मगर मनी से उन्हें खास प्यार है. यही वजह है कि मनी के चौथे जन्मदिन पर कपल ने उसके लिए साढ़े 4 लाख रुपये का गोल्ड लॉकेट खरीदा है. इंस्टाग्राम पर हलिजा अपनी बिल्ली की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. इन फोटो में बिल्ली का लॉकेट भी नजर आ रहा है. लॉकेट पर बिल्ली का नाम और डेट ऑफ बर्थ भी लिखी हुई है.

हर महीने बिल्ली जाती है पार्लर

हलिजा ने बताया कि उनके पति को बिल्लियों से बहुत प्यार है और वो उसे अपने साथ वर्क ट्रिप और छुट्टियों पर भी ले जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस साल वो बिल्ली के बर्थडे के दिन ही नेकलेस नहीं खरीद सके थे क्योंकि उस दौरान लॉकडाउन लगा हुआ था और वो बिल्ली के लिए कस्टम मेड नेकलेस ही खरीदना चाहते थे. यही नहीं, वो बिल्ली पर इतना खर्च करती हैं कि उसको हर दिन नए कपड़े पहनाती हैं. बिल्ली हर महीने पार्लर जाती है. उसका एक स्पा ट्रीटमेंट भी होता है. हलिजा बिल्ली को अपना परिवार मानती हैं. टिकटॉक पर वो काफी फेमस हैं और बिल्ली के वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं.