/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/03/1-1641212381.jpg)
आजकल रिलेशनशिप्स (Relationship Problems) काफी अलग तरह के हो गए हैं. लोग एक दूसरे के साथ पूरी इमानदारी से नहीं रहते, जिसका नतीजा ये होता है कि रिश्तों में दरार आ जाती है. रिश्तों में विश्वास सबसे अहम किरदार निभाता है. मगर कई बार विश्वास की दीवार तब डगमगाने लगती है जब कपल्स एक दूसरे के विश्वास को तोड़ते हैं. हाल ही में एक महिला का विश्वास तब टूटा जब उसे पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड पीठ पीछे डेटिंग ऐप (Girlfriend Found Boyfriend Chatting with Girls on Dating App) पर लड़कियों से बातें करता है.
डेली स्टार वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में टिकटॉक (Tiktok Video) पर एक महिला ने वीडियो शेयर कर बताया कि उसका बॉयफ्रेंड टिंडर डेटिंग ऐप (Woman Caught Boyfriend Using Tinder Dating App) पर उसकी पीठ पीछे महिलाओं से प्यार भरी बातें करता है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला की एक दोस्त ने उसे बताया कि उसने टिंडर पर उसके बॉयफ्रेंड (Boyfriend Cheated Girlfriend) के नाम से एक प्रोफाइल देखा था.
21 साल की महिला ने बताया कि उसकी दोस्त ने बेहद अनोखे तरीके से सच का पता लगाया है जिसके बारे में जानकर हर किसी को होश उड़ गए हैं. उसकी दोस्त ने उसे मैसेज कर लिखा- “भले ही हम अक्सर बात नहीं करते मगर मुझे तुम्हें कुछ जरूरी चीज बतानी है जिसे जानकर तुम चौंक जाओगी. मैंने हाल ही में टिंडर इंस्टॉल किया था और उसपर मुझे तुम्हारे बॉयफ्रेंड का प्रोफाइल नजर आया.”
दोस्त ने बताया कि उसने ये पता लगाने के लिए कि वो अकाउंट सही में महिला के बॉयफ्रेंड का है या नहीं, काफी अनोखे तरीकों का इस्तेमाल किया. उसने बताया कि बॉयफ्रेंड का अकाउंट टिंडर पर वेरिफाइड है. जिससे ये पता चलता है कि उसने अपने चेहरे को फेशियल रिकग्निशन के जरिए वैरिफाई किया है. ऐसा करने से ऐप पर दूसरे लोगों को ये पता चल जाता है कि वो अकाउंट किसी बॉट का नहीं, असली इंसान का है. इसके बाद दोस्त ने बताया कि टिंडर का एलगोरिदम ऐसा है कि जब उसे पहली बार डाउनलोड किया जाए तो वो उन लोगों के प्रोफाइल सबसे ऊपर दिखाता है जो ऐप पर काफी एक्टिव रहते हैं. तीसरा ये कि उसने अपने प्रोफाइल पर जो फोटोज पोस्ट की हैं वो हाल-फिलहाल की ही हैं.
महिला ने बताया कि इस मैसेज के बाद जब उसने अपने बॉयफ्रेंड से पूछा तो उसने इनकार कर दिया कि वो टिंडर का प्रयोग नहीं करता है. तब महिला ने गुस्से में अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया. इस टिकटॉक वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर महिला की तारीफ की है क्योंकि उसने खुद के लिए स्टैंड लिया और उसकी दोस्त की भी लोग प्रशंसा कर रहे हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |