जाम्बिया.  लंबे वक्त रिलेशनशिप में रहने के बाद भी अगर इसका कोई अंजाम निकलता नहीं दिखे, तो लोग ब्रेक अप कर लेते हैं।  हालांकि एक लड़की ने 8 साल तक ब्वॉयफ्रेंड को डेट (Dating a boyfriend for 8 years) करने के बाद जब देखा कि उसका मूड उसे प्रपोज़ करने का नहीं है, तो वो सीधा अदालत पहुंच गई।  ऑनलाइन शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपना दुखड़ा रोते हुए लड़की ने बताया कि जब उसे लगा कि लड़का उसे लेकर सीरियस नहीं है, तो लड़की ने उस पर मुकदमा ठोंक दिया। 

हर रिश्ते (Relationship) में कुछ साल बाद लोग अगले स्टेज पर जाना चाहते हैं।  जब ऐसा नहीं होता, तो अक्सर रिश्ते टूट जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी को प्रपोज़ न करने की शिकायत लेकर अदालत जाते सुना है? ज़ाम्बिया के लुसाका में एक 26 साल की लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पर इस बात को लेकर केस ठोंक दिया कि वो उसे प्रपोज़ नहीं कर रहा। 

जेरट्रुड नगोमा नाम की लड़की पिछले 8 साल से हरबर्ट सलाइकी नाम के लड़के के साथ रिश्ते में थी।  उन दोनों का इस रिश्ते से एक बच्चा भी है।  बावजूद इसके अब तक लड़के ने अपने बच्चे की मां को शादी के लिए प्रपोज़ तक नहीं किया है।  ऐसे में प्रेमी के इरादों पर संदेह करते हुए लड़की ने उस पर केस ठोंक दिया है। 

8 साल से कर रही है प्रपोज़ल का इंतज़ार (Waiting for proposal since 8 years) 

26 साल की जेरट्रुड नगोमा (Gertrude Ngoma) अपने 28 साल के ब्वॉयफ्रेंड हरबर्ट सलाइकी (28-year-old boyfriend Herbert Salaiki)  के साथ रिश्ते को लेकर काफी सीरियस है।  उन दोनों ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है।  ऐसे में नगोमा को पिछले कुछ सालों से इस बात का इंतज़ार है कि अब हरबर्ट उसे मंगनी की अंगूठी के साथ प्रपोज़ करेगा।  इंतज़ार से झल्लाई और दुखी हो चुकी नगोमा ने आखिरकार इस मामले को कोर्ट ले जाने का फैसला किया और ब्वॉयफ्रेंड पर आरोप लगाया कि उसका पार्टनर उसका वक्त बर्बाद कर रहा है।