इंटरनेट पर वायरल होने वाले तमाम वीडियो (Viral On Internet) में कुछ मज़ेदार होते हैं, कुछ डरावने और कुछ बेहद क्यूट. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है, जो बेहद क्यूट है. गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड (Girlfriend-Boyfriend) के वीडियो में जिस तरह लड़का अपनी प्रेमिका के लिए केयर दिखाता है, उसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.

दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. दोनों एक नदी के पास से गुजर रहे होते हैं, इसी बीच सामने नदी आ जाती है. नदी पार करने के लिए फिर लड़का जो करता है, वो वाकई उसका प्यार दिखाता है. वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी वीडियो देखकर ब्वॉयफ्रेंड की तारीफ किए बिना रह पाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में लड़का दो पत्थरों के बीच नदी के ऊपर लेट जाता है और पुल बन जाता है. इसके बाद लड़की उसके ऊपर चढ़कर नदी पार कर लेती है और फिर उसे हाथ पकड़कर उठा लेती है और दोनों चले जाते हैं. लड़के का वीडियो देखकर लोगों को उसके केयरिंग नेचर पर प्यार आ रहा है. ये वीडियो किस जगह का है, ये तो पता नहीं है लेकिन ये सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर खूब पसंद किया जा रहा है.

इस क्यूट वीडियो को इंस्टाग्राम पर hepgul5 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसे 48 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और इस लड़के की वे दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखकर कमेंट किया- ‘युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए जो किया, वह बहुत स्वीट है.’ ज्यादातर लोगों ने इस बात की तारीफ की है कि ब्वॉयफ्रेंड कितना ज्यादा विनम्र है.