/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/08/boy-born-with-tail-in-brazil-1636367901.jpg)
हाल ही में एक बच्चा 4 इंच (10.16 सेंटीमीटर) लंबी पूंछ (baby with tail) के साथ पैदा हुआ है जिसको लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। यह बच्चा ब्राजील में जन्मा है। यह अनोखा बच्चा 'मानव पूंछ' (Human Tail) के साथ पैदा हुआ है। इसकी पूंद का अंतिम हिस्सा किसी क्रिकेट बॉल की तरह गोल है।
यह मामला ब्राजील के अल्बर्ट साबिन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल (Albert Sabin Children's Hospital) का है जहां इस अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है। इसकी पूंछ निकली हुई थी। हालांकि, डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन कर उस पूंछ को सफलतापूर्वक निकाल दिया।
डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की पूंछ (tail boy) की लंबाई 4 इंच तक बढ़ चुकी थी। इस पूंछ का आखिरी सिरा गेंद जैसा गोल था। पूंछ में कॉर्टिलेज और हड्डी का कोई हिस्सा नहीं पाया गया। अभी तक बिना हड्डी के पूंछ के साथ जन्म लेने के दुनिया में कुल 40 मामले ही सामने आए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |