हमारा शरीर कुदरत की देन है जो भी अंग हैं अपने आप बनते हैं। लेकिन कुछ लोग इसमें भी मॉडिफिकेशन करवाने लग गए हैं ताकि दूसरों अलग दिख सके। ऐसा ही एक शख्स है 39 साल के सैंड्रो।

सैंड्रो जर्मनी के रहने वाले सैंड्रो काफी मशहूर हैं। लोग उन्हें ‘मिस्टर स्कल फेस’ के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने शरीर में बहुत से बदलाव करके अपने रूप को बदला है। उन्होंने अपने सिर को स्कल (खोपड़ी) जैसा दिखाने और कानों को हटाने के लिए 13 साल में 17 मुश्किल प्रक्रियाओं को पूरा किया है। साथ ही, इसके लिए करीब 6 हजार पाउंड (5.8 लाख रुपये) खर्च किए हैं।बीते कई सालों में सैंड्रो ने बॉडी मॉडिफिकेशन के जरिए से अपने रूप को काफी बदला है। इस पर वो एक इंटरव्यू में कहते हैं कि इसकी मदद से उन्होंने कॉन्फिडेंस हासिल किया है। वो कहते हैं, ‘अगर कोई मुझे घूरता है या मुझे पागल बूढ़ा कहता है, तो मैं उसे जवाब में कहता हूं कॉम्पलिमेंट के लिए शुक्रिया। नेगिटिव कमेंट्स वो एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं।’ सैंड्रो इंस्टा पर Skull Face के नाम से हैं, जहां उन्हें करीब 500 लोग फॉलो करते हैं।सैंड्रो ने कानों को हटाने के अलावा अपनी जीभ को दो हिस्सों में काटा हुआ है। ऐसे ही कई हैरान करने वाले बदलाव उन्होंने अपनी बॉडी में कर रखे हैं। पता है… उन्होंने अपने कटे हुए कानों को एक जार में रखा है। हालांकि, ऐसा दिखने के कारण उन्हें बहुत सी परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं। लेकिन वो अपने शरीर से खुश हैं! अब उनका मकसद है अपनी नाक की टीप को हटाना और आंखों की पुतलियों को टैटू करवाना है।