/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/11/04/a-1667559142.jpg)
हर इंसान चाहता है कि उसे पैसे कमाने का कोई ऐसा शॉर्टकट मिल जाए जिससे वो रातोंरात अमीर बन जाए। पर पैसे पेड़ पर तो उगते नहीं कि उन्हें पत्ति की तरह तोड़कर इस्तेमाल किया जाए। हालांकि, कई बार लोगों की किस्मत चमक जाती है और उनके हाथ लॉटरी या कोई धन अकस्मात ही लग जाता है जिससे वो अमीर बन जाते हैं। ऐसा ही काफी सालों पहले एक अमेरिकी कपल के साथ भी हुआ था जिनकी खबर सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है। आज हम उन्हीं से जुड़ा ये हैरान करने वाला किस्सा बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दुनिया के लिए बड़ा खतरा बना चीन, धरती पर वापस गिर रहा 23 टन वजनी रॉकेट
एनबीसी न्यूज वेबसाइट की साल 2014 की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी कैलिफोर्निया के गोल्ड कंट्री इलाके में एक कपल काफी सालों से एक 150 साल पुराने घर में रहा करता था। आपको बता दें कि कैलिफोर्निया का गोल्ड कंट्री इलाका जमा खनिजों और सोने की खदानों के लिए फेमस है। कपल घर में सालों से रहते थे और उसके चप्पे-चप्पे से वाकिफ थे, हालांकि, उनका ध्यान एक पेड़ के नीचे दबे एलिम्युनियम के मटके जैसे कैन पर कभी नहीं गया।
एक बार वो अपने कुत्ते को गार्डेन में टहला रहे थे जब उनकी नजर नीचे दबे इन मटकों पर गई। जब उन्होंने मटकों को बाहर निकाला तो एक-दो नहीं, बल्कि 8 एलिम्युनियम कैन बाहर निकले। उनके अंदर सोने के सिक्के थे। उन सिक्कों को जब कपल ने गिना तो उनके होश उड़ गए क्योंकि वो कुल 1427 सिक्के थे जो उन 8 कैन में रखकर जमीन में गाड़ दिए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार वो सिक्के साल 1847 से लेकर 1894 तक के बीच के थे।
यह भी पढ़ें- APPSC पेपर लीक मामला: सीबीआई ने 16 स्थानों पर एक साथ की छापेमारी
कपल ने उन सिक्कों को बेचने का फैसला किया। यूं तो सिक्कों की फेस वैल्यू 22 लाख रुपये थी मगर उनमें से कुछ सिक्के इतने दुर्लभ थे कि एक सिक्के की कीमत 8 करोड़ रुपये तक थी। कपल ने सिक्कों को बेच दिया जिसके बाद उन्हें सिक्कों के लिए करोड़ों में दाम मिला। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उन सिक्कों को किसने रखा था। उस वक्त कपल ने अपनी पहचान को भी गोपनीय रखा था क्योंकि उन्हें डर था कि अगर उनके बारे में किसी को पता लग जाता तो उनके पीछे चोर भी पड़ सकते और जान को खतरा हो सकता था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |