ज़िंदगी में कुछ अलग करने के चक्कर में कई बार लोग ऐसी-ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जो आम लोगों की सोच से परे होती हैं. कुछ ऐसा ही किया है थाइलैंड के एक कपल ने, जिसने अपने वेडिंग फोटोशूट किसी शानदार लोकेशन के बजाय कब्रिस्तान में करवा डाला. इस डरावने फोटोशूट की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. Pre-Wedding Photoshoot की थीम ही अंतिम संस्कार की रखी गई थी.

इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा ये फोटोशूट 32 साल के थाई ग्राफिक्स डिज़ाइनर नोंट्स कॉन्गचाउ (Nonts Kongchaw ) के Pre-Wedding शूट का है. इसे अब तक हज़ारों बार शेयर की जा चुका है. खुद नोंट्स ने ही इसे अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कपल एक साथ काफी खूबसूरत लग रहा है. सफेद रंग की पोशाक में नोंट्स की पार्टनर और वे खुद भी काफी अच्छे दिख रहे हैं, लेकिन फोटोशूट की थीम किसी को भी दंग कर देगी.

शादी जहां नई ज़िंदगी की शुरुआत मानी जाती है, वहीं इस फोटोशूट में दोनों की ही ज़िंदगी का अंत दिखाई दे रहा है. अच्छे कपड़ों में सजे-धजे कपल को कफन, कॉफिन और कब्र के आस-पास अपनी पिक्चर्स क्लिक कराते हुए देखा जा सकता है.

एक पिक्चर में कपल कब्रिस्तान के एक टॉम्बस्टोन के पास है. यहां नोंट्स अपनी पार्टनर को "Marry Me" का प्लेकार्ड दिखाकर प्रपोज़ कर रहे हैं. नोंट्स खुद नीचे घुटनों पर बैठे हुए हैं जबकि उनकी पार्टनर टॉम्बस्टोन के सहारे खड़ी हैं.

एक अन्य पिक्चर में इस अजीबोगरीब कपल ने कब्र के अंदर फोटो खिंचवाई है. इसमें नोंट्स को उनकी पार्टनर सफेद रंग के सिल्की कफन में लपेटती हुई नज़र आ रही है. वे अपने हाथों को बांधे हुए नज़र आ रहे हैं.