/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/25/image-1611596612.jpg)
वडोदरा . एक ओर जहां मगर के पास खड़े रहने में भी लोगों की जान चले जाती है. ऐसे में वडोदरा में करजण के तालाब के पास एक आदमी ने 10 फीट लंबे और 130 किलो वजन वाले मगर के साथ कई मिनटों तक बात करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
वडोदरा जिले के करजण में पुराने बाजार के पास तलाब में कई मगरमच्छ रहते हैं. यह मगर सबेरे धूप सेकने के लिए बाहर निकलते हैं. इस दौरान करजण के पुराने बाजार में रहने वाले पंकज पटेल नाम के सड़क भी मगर के पास जाकर उससे बात करने लगा था. ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कि वह मगर के सिर पर हाथ घुमा रहे हैं. उन्होंने पहले मगर को प्रणाम किया.
इसके बाद कहा कि यह तो हमारी मां है मैंने इन्हें वचन दिया है कि मैं इनकी रक्षा करूंगा यदि कोई तुम्हें कंकड़ भी मारेगा तो मैं अपनी जान दे दूंगा. यदि कोई मेरी मां को पत्थर मारेगा तो मैं अपनी मां के साथ चला जाऊंगा. माफ करना मेरी मां यदि कोई उसे परेशान करना. कोई मेरी मां को परेशान करेगा तो मेरी मां भी उसे परेशान करेगी. इसे कोई अंडे भी नहीं रखने दे रहा. इस दौरान लोगों ने कहा कि ऊपर चले आओ. मगर अंडे रखने के लिए वहां गई है, लेकिन कई मिनट तक पंकज भाई वहीं बैठे रहे. उनकी बातें शांति से सुनने के बाद मगर भी बिना कुछ किए वहां से चली गई.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |