जब डांस करने की बात आए तो बॉलीवुड गाने और खासकर पंजाबी नंबर्स का कोई जवाब ही नहीं है. ये बात सिर्फ हमारे देश तक ही सीमित नहीं है, विदेशों में भी बॉलीवुड के गानों का क्रेज़ दिखाई देता है. सोशल मीडिया पर इस वक्त पॉपुलर हो रहा एक वीडियो इसका उदाहरण है, जिसमें एक अमेरिकन एनफ्लुएंसर बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘मेंहदी लगा के रखना …’ पर डांस कर रहा है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अगरतला में 4350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

90 के दशक की यादगार फिल्मों में शुमार DDLJ में शाहरुख खान और काजोल ने कई डांस नंबर्स दिए, जो भारत ही नहीं विदेशों में भी लोगों का दिल जीत रहे हैं. अमेरिका के मशहूर एनफ्लुएंसर रिकी पॉन्ड (Ricky Pond) ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के एक गाने पर ज़बरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं. आप भी वीडियो देखकर उनके फैन हो जाएंगे.

वायरल हो रहा वीडियो वाशिंगटन के रहने वाले कंटेंट क्रिएटर रिकी पॉन्ड का है, जो अक्सर बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन गानों पर अपने डांसिंग स्किल्स को दिखाते हैं. अपने डांस मूव्स के जरिए वे इंडियंस के बीच भी खूब पॉपुलर रहे हैं.हाल ही में रिकी का दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के लोकप्रिय गीत ‘मेहंदी लगा के रखना’ पर डांस करते हुए एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इससे पहले वे शाहरुख के ‘छैया छैया’ से लेकर लूडो के ‘ओ बेटा जी’ से लोगों के बीच मशहूर हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय सीमांत नागालैंड राज्य की मांग पर रियो सरकार की राय लेगा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो रिकी पॉन्ड ने अपने अकाउंट से ricky.pond से साझा किया है. वीडियो को अब तक 55 हज़ार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं, जबकि 3200 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उनके इस डांस की तारीफ की, तो कुछ ने पूछा कि, आपको हिंदी समझ आती है? वे अक्सर अपने नये-नये डांस वीडियोज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते ही रहते हैं.