
वैसे दुनिया में कई तरह की रीति-रिवाज हैं। कई ऐसे रिवाजें हैं जो बहुत
ही हैरान कर देने वाली है। इसी तरह से शादी की कई अनोखी परंपराएं होती है।
दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां शादीशुदा महिलाएं 5 दिनों तक बिना कपड़ों
के रहती है। बता दें कि भारत के हिमाचल के पीणी गांव में सालों से यह
रिवाज चला आ रहा है।
बता दें कि मणिकर्ण घाटी
में स्थित इस गांव में शादीशुदा महिलाएं पांच दिन तक कपड़े नहीं पहनतीं और
केवल ऊन से बने पट्टू ही ओढ़कर रहती हैं। वहीं पुरुष इस दौरान शराब भी नहीं
पीते। साल के पांच दिन तक पति-पत्नी एक दूसरे से हंसी मजाक नहीं करते और
इतना ही नहीं इन पांच दिनों में वो एक दूसरे से बात भी नहीं करते।
जानकारी
के लिए बता दें कि ये लोग अगस्त की 17 से 21 तारीख को काला महीना मनाते
हैं। इस दौरान इन परंपराओं का पालन करती हैं। इन लोगों का कहना है कि लाहुआ
घोंड देवता जब पीणी पहुंचे थे तो उस दिन राक्षसों का आतंक था, लेकिन देवता
के पीणी में पावं रखते ही राक्षसों का विनाश हो गया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |