आज हम आपको हिंदू धर्म के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां इंसान की मृत्यु के बाद उसकी आत्मा एक बार जरूर आती है।

जिस इंसान को जीवन मिला है उसकी मृत्यु भी निश्चित है और मृत्यु के देवता हैं यमराज यमराज का इस पूरे विश्व में केवल एक ही मंदिर है यमराज का ये मंदिर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित भरमौर नामक स्‍थान पर है।

इस धर्मेश्‍वर महादेव मंदिर की खासियत है कि यहां लोग बाहर से ही प्रणाम करके चले जाते हैं और मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं करते हैं।

मान्‍यता है कि जब किसी मनुष्‍य की मृत्‍यु होती है तो यमराज के दूत उस व्‍यक्‍ति की आत्‍मा को पकड़ कर सबसे पहले इस मंदिर में चित्रगुप्‍त के सामने प्रस्‍तुत करते हैं।

यहां पर चित्रगुप्‍त जीवात्‍मा को उनके कर्मों का पूरा ब्‍योरा देते हैं इसके बाद चित्रगुप्‍त के सामने के कक्ष में आत्‍मा को ले जाया जाता है इस कमरे को यमराज की कचहरी कहा जाता है।