/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/07/michaela-davert-image-1631004514.jpg)
दुनिया में कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो बेहद विचित्र तरह की बीमारियों से ग्रसित है। कई बीमारियां तो ऐसी है जिनका इलाज ही नहीं है। ये बीमारियां ना तो मौत देती है और ना ही जीने देती है। इसी तरह से एक बीमारी है जिससे 6 साल का बच्चा झेल रहा है। अमेरिका में रहने वाला लिंकन गश नाम का एक 6 साल का बच्चा जो कि अपंग रोग से पीड़ित है जिसे ऑस्टियोजेनेसिस इंपर्फेक्टा कहते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बीमारी में इसान की हड्डियां इतनी कमजोर हो जाती हैं कि वो रोज के छोटे-मोटे काम को करने से भी टूट सकती हैं। इस बीमारी से पीड़ित शख्स की हड्डियों में कोलोजेन नाम का एक प्रोटीन या तो नहीं होता है या इतना कम होता है जिससे हड्डियां बेहद कमजोर हो जाती हैं। इस बीमारी की वजह से बच्चे का अभी तक सर, हाथ और रीढ़ टूट चुकी है, उसपर फ्रैक्चर आ चुका है।
हैरानी की बात तो यह है कि उसकी हड्डियां इतनी नाजुक हैं कि वो अगर तेजी से छींक भी दे तो उसकी पसलियां टूट सकती हैं। अमेरिका के बर्क्स में रहने वाले बच्चे लिंकन की मां अमांडा बताती हैं कि बाहर जाने के लिए वो जिस व्हीलचेयर का इस्तेमाल करता है वो अब उसके लिए काफी छोटी होती जा रही है। इसके इलाज के लिए 3 लाख रुपये ऑनलाइन कैंपेन से जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |