कई बार अचानकर से ऐसी ऐसी घटनाएं हो जाती है जिनपर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल है। कई घटनाएं तो ऐसी भी है जिनका सीधा संबंध दूसरी दुनिया से होता है। भूत- प्रेत वाली बातों पर आज के जमाने में कोई यकीन हीं करता है लेकिन यह सच है या झूठ आज तक इसका किसी को भी नहीं पता है। अभी सोशल मीडिया पर अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले एक शख्स ने पैरानॉर्मल एक्टिविटी को सबूत के साथ साझा किया है।

37 साल के जोएल ने सोशल मीडिया पर सौ साल पुराने कब्र को रिकॉर्ड किया है। इस कब्र से इंसानी बाल निकला दिखाई दे रहा था। सौ साल पुराने कब्र से इंसानी बाल निकला देख शख्स चौंक गया। उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता हैऔर अगर कब्र से बाल पहले से निकला हुआ था तो सौ सालों में किसी और की नजर इसपर कैसे नहीं पड़ी?

वीडियो में जोएल ने बताया कि कब्र से बाल निकला हुआ था वो सीमेंट का बना था। उसके किनारों में आई दरारों से बाल निकला हुआ थे। जब पास जाकर देखा तो पता चला कि वो सच में इंसान के बाल थे। अब सवाल यह है कि आखिर कब्र से बाल आए तो आए कैसे । सोशल मीडिया पर इसका जबाव मांगा जा रहा है।