इजरायल (Israel) में समुद्र के अंदर 900 साल पुरानी तलवार (Sword) मिली है। इस पुरातन तलवार की खोज एक गोताखोर ने की है। बताया जा रहा है कि यह ऐतिहासिक तलवार धर्मयुद्ध (Crusades) के दौरान लड़े किसी सैनिक की है। कुछ कारणों से उसकी यह तलवार समुद्र में गिर गई होगी जो अब मिली है।

इजरायल में श्‍लोमी काटजिन (Shlomi Katzin) नाम के शख्स समुद्र तट पर गोता लगा रहे थे। उसी दौरान करीब 200 मीटर गहराई में जाने के बाद उन्‍हें एक अजीब सी वस्तु दिखाई दी। जब उन्होंने तलहटी में जाकर उसको देखा तो पता चला कि वो एक तलवार (Crusader Sword) है।


यह भी पढ़ें— कश्मीर में फिर लौटा 1990 का दौर! एक ही महीने में हुई इतने लोगों की हत्या, भाग रहे लोग


यह तलवार काफी पुरानी थी जिस पर कई चीजों के अवशेष लगे हुए थे। काटजिन इस तलवार को निकालकर इज़राइल पुरावशेष प्राधिकरण (IIA) के पास पहुंचे, जहां पता चला कि वो तलवार एक क्रूसेडर (Crusader) की थी और करीब 900 साल पुरानी है।

पुरातत्‍व अधिकारियों के अनुसार यह तलवार धर्मयुद्ध (Religious War) के दौरान लड़े किसी योद्धा की है। उस वक्त ऐसे योद्धाओं को क्रूसेडर (Crusader) कहा जाता था। अब इस तलवार को साफ कर इसका अध्‍ययन किया जाएगा।