/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/10/24/1-1571905717.jpg)
एक अस्पताल ने खुद अपनी ही 9 नर्सो के एक साथ गर्भवती होने और बेबी बम्प प्रसव की तारीख के साथ फोटो शेयर कर खलबली मचा दी है। ये सभी की सभी एक ही वार्ड की है और सभी की प्रसव दिनांक अप्रैल-जुलाई के बीच में है।
ये भी एक अजीब संयोग है और इसपे अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिवार वालों की चिंता जायज है। लोग ये सोच रहे है की अगर एक साथ 9 नर्स गर्भवती हो जाएगी तो अस्पताल का क्या होगा। तो जान ले की इस अस्पताल में 80 से अधिक औरत सिस्टर्स है। इसमें भी ये 80 प्रसव के वार्ड में है। बाकि औरत स्टाफ तो और भी अधिक है। इसलिए चिंतित होने की बात नहीं और ये पब्लिसिटी स्टंट ही लग रहा है।
लोग इस अस्पताल में ये देखने आ रहे है की क्या सच में ही सभी गर्भवती है या सिर्फ बेबी बम्प ही दिखा रही है। इनमे से अधिकतर दूसरी बार मां बन रही है ये भी जान ले। इस अस्पताल का कहना ये है की गर्भवती को देखकर औरतें मां बनने को प्रेरित होती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |