नई दिल्ली। हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसको लेकर पूरी दुनिया हैरान है. आपको बता दें कि एक गिलहरी बर्फ से निकल कर आई है जिसकी उम्र 30000 साल है जिसके बारे में जानकर दुनिया के वैज्ञानिक भी चौंक गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां से ही 30000 साल पुराना मैमथ का बच्चा और साथ में 57000 साल पुराना भेड़िए का बच्चा भी मिला है। यह गिलहरी कनाड़ा में मिली है। दरअलस, यह वैज्ञानिकों को कनाडा में एक नरम फर की बॉल मिली थी। इस बॉल में पंजे और अंग भी महसूस किए गए थे। लेकिन पता नहीं चल पा रहा था कि बॉल आखिर में है क्या। लेकिन जब जांच हुई थी वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि वो फर की बॉल एक गिलहरी की ममी है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पर फिर से एयर स्ट्राइक करेगा भारत! बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन पर आतंकी हमले में 4 की मौत

30000 साल पहले हो गई थी मौत

आपको दें कि असल में यह एक गिलहरी की ममी है, जिसकी मौत करीब 30,000 साल पहले हाइबरनेशन के दौरान हो गई थी। यह गिलहरी 2018 में कनाडा के यूकोन इलाके के क्लोंडाइक गोल्ड फील्ड से खुदाई करने के दौरान मिली थी। अब इसको व्हाइटहॉर्स में यूकोन बेरिंगिया इंटरप्रिटिव सेंटर में इसे लोगों के सामने रखा जा रहा है। 

इस जगह मिली थी गिलहरी

यह बॉलनुमा आकार एक मुड़ी हुई आर्कटिक ग्राउंड गिलहरी है. यह प्रजाति वो प्रजाति है जो आधुनिक गॉफ़र्स की तरह दिखती है जो आज भी मौजूद है। यह अभी भी उस क्षेत्र में पाई जाती है। यहीं पर इस गिलहरी की ममी मिली है। शोधकर्ताओं ने इस गिलहरी का नाम हेस्टर रखा है, क्योंकि इसे हेस्टर नाम की जगह से पाया गया था।

ऐसे गिलहरी की पहचान

इस गिलहरी की जांच करने वाले जीवाश्म विज्ञानी ग्रांट ज़ज़ुला ने कहा है कि जब शोधकर्ताओं ने इस गेंदनुमा आकार को देखा, तो अंदाज़ा नहीं लगा पा रहे थे ये असल में है क्या। लेकिन जब इसमें छोटे हाथ और पंजे दिखे, छोटी सी पूंछ दिखी, कान दिखे तब इसकी पहचान सामने आई है।

यह भी पढ़ें : यूक्रेन के मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट सब हो जाएंगे बेकार, रूस ने तैनात किया नाइओबियम, जानिए क्या है ये

पहले भी मिल चुके ऐसे जानवर

आपको बता दें कि क्लोंडाइक गोल्ड फील्ड, ममी बन चुके जानवरों की खोज के लिए जाना जाता है. जून 2022 में, यहां से पूरी तरह से संरक्षित बेबी मैमथ मिला था जो करीब 30,000 साल पुराना है. 2016 में, इस इलाके में एक 57,000 साल पुराना भेड़िए का बच्चा भी मिला था.