कोरोना का दौर जारी है। स्कूल खुल रहे हैं लेकिन दूरी बनाकर रखी जा रही है। खैर एक 12 साल के बच्चे ने ऐसी हरकत कर दी स्कूल में कि सोचकर सब हैरत में पड़े हुए हैं। इस बच्चे ने स्कूल के वॉशरूम में पार्टी सेट कर ली। और तो और डीजे भी बजा दिए।

इस बच्चे का नाम Cael Bell है। वो डीजे बनना चाहता है। उसने इस पार्टी को स्कूल के वॉशरूम में ही सेट किया था।

यहां तक कि बच्चों की इस हरकत का वीडियो भी सामने आया है। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने पूरी लाइटिंग तक कर रही है। डीजे बज रहे हैं। हालांकि ये पार्टी ज्यादा चल नहीं पाई क्योंकि टीचर को तुरंत इसकी भनक लग गई और उन्होंने पार्टी बंद करवा दी।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, Louise Bell जोकि Cael की मां हैं, जब उन्हें इस अपने बेटे की इस हरकत के बारे में पता चला तो उन्हें बहुत हंसी आई। हालांकि स्कूल प्रशासन ने बच्चों के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया। वैसे सोचने वाली बात है ना कि ये साल चाहे जैसा भी रहा हो पर कुछ किस्से ऐसे होते हैं जिनको सुनकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। ये भी कुछ वैसा ही किस्सा है।