/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/17/z26076000IER,Zywa-Barbie-1639737833.jpg)
खूबसूरत (beautiful look) दिखने के लिए और अपने आप को दूसरों से अगल रखने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है। वैसे तो लोग अपने शरीर के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने आपको बार्बी डॉल (Barbie doll) जैसा दिखाने के लिए 10 लाख रुपए खर्च कर डाले।
कई तरह की सर्जरी कराने के बाद भी वो लुक नहीं मिला और चेहरा बहुत ही ज्यादा बिगड़ गया जिससे कैंडिस नाम की महिला खुश नहीं हैं। 10 लाख खर्च होने वह दुखी है और वह अब अपना पुराना चेहरा वापस चाहती हैं। 21 साल की कैंडिस क्लॉस (Candice Kloss) अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं।
उन्होंने इतनी छोटी से उम्र में ही अपने चेहरे पर लाखों रुपए फूंक दिए। कैंडिस ने बार्बी डॉल (Barbie doll) जैसा दिखने के लिए चेहरे पर तरह-तरह के ट्रीटमेंट करवा लिए। कैंडिस चाहती है कि सर्जन उन्हें पहले वाला ही चेहरा दे दे, जो अब हो नहीं सकता।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |