/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/18/vegetables-washing-in-chemicals-1679117009.png)
नई दिल्ली। गांव से लेकर शहरों तक हमारी जरूरत पूरी करने के लिए सब्जी मंडियां लगती है जहां तरह-तरह की ताजी सब्जियां व फल मिलते हैं. लेकिन, अब जो हकीकत सामने उसको लेकर हर कोई हैरान है और इसके बारे में जानकर आप भी सब्जी खाना छोड़ सकते हैं. क्योंकि इन मंडियों में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो लोगों सेहत से खिलवाड़ करने का काम करते हैं.
A two minute real life horror story. ? pic.twitter.com/gngzaTT56q
— Amit Thadhani (@amitsurg) March 17, 2023
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम वाले बाबा को रात में कैसे मिली थी सिद्धि, खुद खोला अपना ये खुफिया राज
बैंगन पर बैंगनी रंग का स्प्रे
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सब्जियों को जल्दी उगाने के लिए उन्हें हार्मोन के इंजेक्शन समेत ताजा रखने के लिए अलग तरह के रंगों का इस्तेमाल करते देखे गए हैं. इतना ही नहीं बल्कि कुछ समय पहले भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें बैंगन को बैंगनी रंग का स्प्रे करके ताजा व चमकदार किया जा रहा था. वहीं, पालक को ताजा रखने के लिए उसे हरे रंग में डुबोते देखा गया था. अब एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं होगा.
सब्जियों को किया कैमिकल से ताजा
आमतौर पर समय के साथ बासी होने पर सब्जियां मुर्झाकर सूखती नजर आती हैं. फिलहाल सेहत से खिलवाड़ करने वालों ने अब इसका भी जुगाड़ निकाल लिया है. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बासी सब्जी को एक केमिकल में डालते नजर आ रहा है. इसके बाद मुर्झाई बासी सब्जी भी सिर्फ 2 मिनट में खिलकर ताजा हो जाती है.
यह भी पढ़ें : भारत में फैल रहा खतरनाक नया वायरस Adenovirus, जानिए इसका कारण, लक्षण और इलाज
वीडियो देख यूजर्स दंग
हालांकि, इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद यूजर्स को सचेत करने का काम करते हैं. ऐसी सब्जियों को खाने से इंसान को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इस वीडियो को शेयर करके यूजर्स लोगों को सचेत रहने की अपील कर रहे हैं. आपको बता दें कि वीडियो को ट्विटर पर अमित थडानी नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो अब लाखों लोग देख चुके हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |