/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/08/twitter-users-struggling-to-spot-cat-viral-picture-1636365617.jpg)
आजकल इंटरनेट पर Spot the Object Puzzles खूब चलन में है। लोगों को ऐसे चैलेंजे (Social Media Challenges) में अपनी दिमागी कसरत (Mind Boggling Puzzles) करना खूब पसंद आ रहा है। ऐसे में अब आपके लिए एक ऐसा ही चैलेंज आया है जो काफी पेचीदा है। इस फोटो में बिल्ली को खोज (Spot the cat challenge) के दिखाना है।
Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई एक तस्वीरें में लोगों को चैलेंज दिया गया है कि वे एक बिल्ली को ढूंढकर (Spot the cat) दिखाएं। ये तस्वीर एक साधारण से दरवाज़े की है, जिसके आस-पास कहीं कोई जानवर नहीं दिख रहा है। देखने में सिंपल लग रहे इस चैलेंज (Mind Boggling Puzzles) में आप जब बिल्ली को ढूंढना शुरू करेंगे, तो वक्त कैसे बीत जाएगा, पता ही नहीं चलेगा।
इस तस्वीर में बिल्ली ढूंढते-ढूंढते परेशान हो गए लोगों ने अपने ही किस्म के चैलेंज इसके जवाब में पोस्ट करने शुरू कर दिए। लेकिन लोग सीधा-सीधा जवाब नहीं दे रहे रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |