/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/06/16/asdddd-1529151792.jpg)
एक महीने रमजान के बाद आज लोगों का इंतजार खत्म हुआ। रमजान के बाद आज लोग धूमधाम से र्इद मना रहे हैं आैर एक-दूसरे को र्इद की बधार्इयां दे रहे हैं। र्इद के इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक एेसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। इस फनी वीडियो में एक शख्स अंग्रेजी में ईद मुबारकबाद देने की कोशिश कर रहा है।
लोग इस वीडियो को देखकर हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं और वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो कब का है और कहा का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन ईद के मौके पर ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अंग्रेजी में मुकारकबाद देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हर बार ईद की जगह इंडिपेंडेन्स डे निकल जाता है। वो बार-बार बोलने की कोशिश करता है। लेकिन आखिर में उसे हिंदी में ही बोलना पड़ता है। इस वीडियो को Rofl नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है। इस पोस्ट को 3 लाख से ज्यादा शेयर और 15 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वाट्सऐप पर भी ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |