/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/02/dailynews-1641129205.jpg)
सोशल मीडिया (Social media) पर डॉग्स और कैट्स के फनी और क्यूट वीडियोज की भरमार है. इंस्टाग्राम रील की दुनिया में तो आए दिन लोग पसंदीदा गीत पर अपने पालतू जानवर की रील्स बनाते रहते हैं. कुछ के वीडियो वायरल भी हो जाते हैं. लेकिन भैया, राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा परिवार है जो अपनी गायों के कारण इंस्टाग्राम पर छा गया है. दरअसल, इस परिवार ने अपने घर में तीन (family has kept three cows in their house) गाय पाल रखी हैं. गजब बात तो यह है कि वे गायों को बाहर नहीं बल्कि घर के अंदर रखते हैं. यहां तक गायों को पर्सनल बेडरूम और सोने के लिए पर्सनल बिस्तर भी है.
यह वीडियो को इंस्टाग्राम पर दो हफ्ते पहले शेयर किया गया था, जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. बता दें, इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 60 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही, सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस क्लिप को शेयर किया जा रहा है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |