/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/14/discover.php-1634200107.jpg)
दुनिया में कई तरह की घटनाएं होती है। कर्नाटक (Karnataka) में हैरान कर देने वाली ही खबर सामने आई है। जिसने सभी को चौंका दिया है। कर्नाटक के एक किसान ने गाय के दूध नहीं देने पर पुलिस स्टेशन पहुंच गया और गाय के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। बता दें कि शिकायत में कहा गया है कि चारा खिलाने के बावजूद गाय दूध नहीं दे रही है।
रमैया नाम के किसाम ने होलेहोन्नूर पुलिस स्टेशन (Holehonnur police station) में शिकायत दर्ज कराते हुए मदद की गुहार लगाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसान ने दावा किया है कि उनकी गाय (cow) ने पिछले 4 दिनों से दूध नहीं दिया है जबकि वह लगातार उसे चारा खिलाते हैं। ऐसे में किसान ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि वह उसे दूध देने के लिए राजी करें।
दूसरी ओर बताया जा रहा है पुलिस (police) भी किसान की समस्या सुनकर हैरान रह गई और उसे बताया कि पुलिस इस तरह के मामलों में कुछ नहीं कर सकती। लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |